मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा बायपास पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सेंधवा निवासी युवक की मौत
सेंधवा में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हादसा
सेंधवा। शहर से 3 किमी दूर मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार शाम 5 बजे की बायपास पर नारायण दास हॉस्पिटल के सामने हुआ।
मृतक की पहचान शहर निवासी विनीत खेड़कर के रूप में हुई है। मृतक जुलवानिया से सेंधवा की ओर लौट रहा था। बायपास पर विनीत ने स्पीड ब्रेकर पर अपनी बाइक की गति धीमी की। इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनीत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेंधवा के सिविल अस्पताल भेजा गया।