इंदौर में एकसाथ दौड़े 20 हजार धावक; रनर्स से पटा शहर
कोल इंडिया इंदौर मैराथन: ‘रन फॉर हर’ थीम के साथ फिटनेस और जागरूकता की नई पहल
कैलाश विजयवर्गीय, बाइट
*इंदौर,* एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (AIM) द्वारा आयोजित कोल इंडिया इंदौर मैराथन का 11वां संस्करण भव्य रूप से संपन्न हुआ। ‘रन फॉर हर’ थीम के तहत आयोजित इस मैराथन ने फिटनेस और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए हजारों लोगों को प्रेरित किया। इंदौर शहर के विभिन्न हिस्सों से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम में समाप्त हुई इस मैराथन में 20,000 से अधिक प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
विष्णु बिंदल, बाइट
इस मैराथन का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मन्दौला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने भी 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री एवं AIM संरक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा,* “इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं। इंदौर मैराथन बीते 10 वर्षों से स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बन चुका है। यह देखकर खुशी होती है कि शहरवासी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हम इसे सिर्फ एक खेल आयोजन तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि इसे इंदौर की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनाना चाहते हैं। आने वाले वर्षों में इसे और भव्य एवं प्रेरणादायक बनाया जाएगा।”
*रेस डायरेक्टर विजय सोहनी ने इस अवसर पर कहा,* “इस वर्ष का मैराथन आयोजन वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ, जो इसे और भी विशेष बनाता है। हमें खुशी है कि इस पहल के माध्यम से हजारों लोगों को फिटनेस और महिला सशक्तिकरण से जोड़ने का अवसर मिल रहा है। इस वर्ष हमने ‘शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रॉफी’ (स्कूली और कॉलेज छात्रों के लिए) एवं ‘पुनीत अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी’ (कॉर्पोरेट प्रतिभागियों के लिए) की शुरुआत की है, जो प्रतियोगियों को और अधिक प्रेरित करेंगी। आशुतोष व्यास को उनकी साइक्लिंग उपलब्धियों के लिए और अंकित शर्मा को रनिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, ‘शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रॉफी’ बंसल इंस्टीट्यूट को और ‘पुनीत अग्रवाल मेमोरियल ट्रॉफी’ ब्रिजस्टोन को प्रदान की गई।”
*AIM अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने ‘रन फॉर हर’ थीम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,* “इस मैराथन के माध्यम से हम महिलाओं के सम्मान और समानता का संदेश देना चाहते हैं। यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। हजारों लोगों का इस अभियान से जुड़ना दर्शाता है कि इंदौरवासी न केवल फिटनेस बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी गंभीरता से लेते हैं। इस मैराथन में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों के उत्साह को देखकर आयोजन समिति ने इसे आने वाले वर्षों में और भव्य रूप देने का संकल्प लिया।”
*AIM सचिव सुमित रावत एवं विष्णु बिंदल ने कहा,* “इस वर्ष की कोल इंडिया इंदौर मैराथन में 20,000 से अधिक प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन अब तक का सबसे भव्य संस्करण बन गया। हम इस आयोजन के जरिए महिलाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि फिटनेस और स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। रनिंग न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस मैराथन के जरिए महिलाएं खुद को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी और समाज में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।”
*मैराथन के विजेता*
शहर में आयोजित मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में धावकों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी उत्कृष्ट गति व साहस का परिचय दिया। पुरुषों की 18 से 39 वर्ष श्रेणी में नवीन चौहान ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं रोहित और गुरमीत सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
40 से 49 वर्ष पुरुष श्रेणी में राज मौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। 50 से 59 वर्ष पुरुष श्रेणी में अम्वेश राजपूत विजेता रहे, जबकि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में कुलदीप सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया।
महिला धावकों में भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। 18 से 34 वर्ष की श्रेणी में फूलों पाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। 35 से 44 वर्ष की महिला श्रेणी में शालिजा कुमार विजेता रहीं, जबकि 45 से 54 वर्ष श्रेणी में प्रीति खंडेलवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 55 वर्ष से अधिक की श्रेणी में क्रांति साल्वी ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता में सभी धावकों का उत्साह और जोश देखने लायक था। आयोजकों ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।