भोपाल ; भोपाल आंबेडकर फ्लाईओवर पर हो गए गड्ढे, 2 अफसर निलंबित!
भोपाल भोपाल के अंबेडकर फ्लाइओवर को चालू होने के एक हफ्ते बाद ही इसकी सड़क पर सीमेंट उखड़ने लगी और लोहे के सरिए बाहर दिखने लगे। मामले के सामने आते ही सरकार ने फ्लाइओवर के निरीक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाले दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
पीडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने शनिवार के दिन गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक नव निर्मित डॉ भीमराव अंबेडकर फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकार्पित की गई थी। निरीक्षण के दौरान यातायात सुविधा, सुरक्षा साधनों तथा नवनिर्मित एलिवेटेड ब्रिज का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान ब्रिज में कई खामियां पाई गई। समाचार पत्रों में नवनिर्मित ब्रिज की गुणवत्ता को लेकर उठाए गए सवालों को देखते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने पाया कि एलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर क्रैश बैरियर और मुख्य केरिज-वे के बीच की लगभग 18 इंच चौड़ी पटरी की गुणवत्ता अपेक्षित स्तर की नहीं है। इस पटरी को मुख्य स्लैब से जोड़ने के कार्य में कमी देखी गई। जिसके कारण कई स्थानों पर मुख्य स्लैब और पटरी के जोड़ों में क्षरण के चिन्ह दिखाई दिए।
तकनीकी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि करीब 3 किलोमीटर लंबे 4 लेन के इस एलिवेटेड कॉरिडोर की डिजाइन, सुरक्षा और स्ट्रक्चरल गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। साथ ही राइडिंग सरफेस की गुणवत्ता और फिनिशिंग संतोषजनक नहीं पाई गई। विशेष रूप से दो स्थानों पर जहां एक्सपेंशन जॉइंट लगाए गए हैं, वहां अधिक क्षरण पाया गया।
निरीक्षण दल को बताया गया कि मुख्य केरिज वे का निर्माण पेवर मशीन से किया गया था। लेकिन किनारे की 18 इंच की पटरी को मैन्युअल रूप से भरा गया था, क्योंकि वहां मशीन चलाना संभव नहीं था।