मुख्य खबरेसेंधवा

सेधवा। थाना प्रभारी ने बालक बालिकाओं को सायबर अपराधों से बचने के उपाय बताए

सेधवा। राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम और आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा ऑपरेशन सेफ क्लिक अभियान की शुरआत की गई है। जिसके तहत शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा स्वयं अपनी टीम के मिलकर शहर की सीएम राइस स्कूल सेंधवा में पहुंचकर राज्य साइबर सेल भोपाल द्वारा जारी ऑपरेशन सेफ क्लिक के संबंध में उपस्थित बच्चों को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि वर्तमान समय में घटित हो रहे साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, फर्जी ट्रेडिंग, लॉटरी, अनजान वीडियो कॉल, अनजान लिंक, फर्जी फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से अलग अलग अपराधों से बचाव को लेकर जानकारी दी। साथ ही इनसे बचने के लिए सावधानी पूर्वक मोबाइल का उपयोग करने तथा सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में बताया गया । शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया की पुलिस द्वारा जारी इस 11 दिवसीय ऑपरेशन सेफ क्लिक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग, साइबर सुरक्षा को लेकर दिए जा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!