सेंधवा। हमारे साझा भविष्य के लिए आर्द्र भूमियों का संरक्षण है
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/02/560a6871-77c1-4016-a7c9-af8ebb80f4ec-780x470.jpg)
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व आर्द्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभाग के निर्देशानुसार आर्द्र भूमि संरक्षण अभियान के अन्तर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उक्त कार्यक्रम के अधिकारी डॉ राहुल सूर्यवंशी ने कहा कि वेट लैंड यानी आर्द्र भूमि वह स्थान है, जहां भूमि जल से ढंकी होती है। सूर्यवंषी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम हमारे साझा भविष्य के लिए आर्द्र भूमियों का संरक्षण है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इस बात पर प्रकाश डालना है कि, पर्यावरण, मानसिक और शारीरिक सहित मानव कल्याण के सभी पहलु आर्द्र भूमि के स्वास्थ्य से कैसे जुड़े हुए हैं। डॉ महेश बाविस्कर ने कहा कि आर्द्र भूमियां इस ग्रह पर जीवन को बनाए रखने में मदद करती है। लेकिन विकास की अंधी दौड़ में आर्द्र भूमियां कम होती जा रही है।
आभार मानते हुए डॉ राकेश जाधव ने उदयपुर, भोपाल से लेकर अन्य वेटलैंड सीटी के महत्व को बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। जिससे विद्यार्थी आर्द्र भूमि का महत्व समझें और उनके संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध बने रहे। डॉ विकास पंडित ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विश्व आद्र भूमि दिवस पर शहर के समीप गोई नदी के आस पास साफ सफाई की गई एवं जागरूकता हेतु पोस्टर बनाये।