बड़वाह। औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत छात्राओं ने नगर पालिका का किया भ्रमण…
कपिल वर्मा बड़वाह। नवीन व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के अंतर्गत सी एम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह की आई टी शाखा की छात्राओं ने प्राचार्य हंसा कानूड़े, उपप्राचार्य निर्मल चौधरी की अनुशंसा से बड़वाह नगर पालिका में औद्योगिक भ्रमण किया।
आईटी के विषय शिक्षक अंकित बर्वे के साथ छात्राओं ने नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में कार्य कर रहे कर्मचारियों से उनके विभाग से संबंधित कार्य प्रणालियों को समझा विशेषकर ऑनलाइन कार्यों समग्र आईडी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पंजीयन, ईकेवायसी अपडेट करना आदि, इस दौरान शाला के शिक्षकों सतविंदर सिंह भाटिया, सुनीता कानूड़े, रितु पवार, कल्पना जमरा ने भी ऑनलाइन कार्य प्रणाली को समझा।
समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं ने भ्रमण की अनुमति के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगरपालिका कुलदीप किंसुक का आभार ज्ञापित किया।