डायल 100 के जवानों का काबीले तारीफ कारनामा, पारिवारिक कलह में युवक ने गटका जहर, पुलिस की तत्परता से युवक को मिला समय पर ईलाज।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी।< डायल 100 के जवानों ने सराहनीय कार्य कर समाज को यह मेसेज दे दिया कि हमारी पुलिस हर समय में हर तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार है ऐसा ही एक मामला खंडवा के थाना खालवा क्षेत्र में सामने आया जहां पारिवारिक विवाद के चलते 30 वर्षीय युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया ओर समय पर उसका उपचार भी शुरू हो गया पुलिस की इस कार्यप्रणाली की काफी सराहना हो रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि खंडवा के थाना खालवा क्षेत्र में गुरु गजानन स्कूल के पास एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही खालवा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक वासिल खान एवं पायलेट दीपक प्रजापति ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते एक 30 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।
डायल 112/110 जवानों ने पीड़ित युवक को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर खालवा अस्पताल में भर्ती करवाया । डायल 112/100 जवानों की तत्परता से पीड़ित युवक को समय पर उपचार मिला।