सेंधवा
साईं मंदिर में खिचड़ व नुक्ती प्रसादी वितरण की
सेंधवा। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन गुरूवार को आदर्श महिला मंडल स्कूल की द्वारा लखन नगर स्थित साई बाबा मंदिर में महा आरती कर के खिचड़ी व नुक्ती प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मेधा एकडी, उपाध्यक्ष निर्मला वर्मा, सचिव सुप्रिया वैद्य, सह सचिव लीना जैन, कोषाध्यक्ष कश्मीरा सेठिया, सह कोषाध्यक्ष तृप्ति खले, डॉ अर्चना पटेल, निशा शर्मा, ज्योति शर्मा, मंगल पंडित, भारती बेन सेठ, रेखा बंसल, रेखा ओक, सीमा दर्शे पूजा दर्शे, प्राचार्य संध्या उपासनी, कीरमा सोलंकी, पूजा भाटी व महिला मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।