इंदौरधारमुख्य खबरे

जिम्मेदारों की अनदेखी: हाइवे पर अवैध कट यानी हादसों का शॉर्टकट, जगह जगह रोड खराब होने से राहगीर परेशान

टोल वसूली पूरी मगर रोड सुविधाओं के लिए खराब सड़क से गुजरना पड़ता है।

आशीष यादव धार 

जहां एक और अच्छी सड़क सुविधा देने की बात हर भाषणों में नितिन गडकरी कहते हैं मगर जमीनी स्तर पर इंदौर-अहमदाबाद रोड की हालत जगह जगह खराब है वही इस सड़क पर दो टोल टैक्स है जो हर दिन लाखों टोल वसूली करते हैं मगर जमीनी स्तर पर रोड सही करने के नाम पर बस थाना पूर्ति की जाती है। वही सड़क खराब होने से भी आये दिन हादसे होते रहते है वही सड़क पर कही जगह बड़े गड्ड के साथ कहीं जगह रोड भी बैठ गई है। जिससे वहां एकदम गाड़ी हिचकी खाती हुए अनं बलेश ह्यो जाती है। वही इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर बने अवैध कट लगातार खतरनाक साबित हो रहे हैं। फोर लेन के हाईवे पर घाटाबिलोद से लेकर राजगढ तक बने अवैध कट हादसों का शॉर्टकट बन रहे हैं। जो  हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इन अवैध कटों की वजह से कई बार जान को जाखिम में डालने वाले हादसे भी हुए हैं, बावजूद इसके प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। हाईवे पर अधिकतर पैट्रोल पंप संचालकों ने सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए पैट्रोल पंप के सामने अवैध कट बनाए हुए हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। बता दें कि दिन और रात के समय अवैध कट खतरनाक साबित हो रहे हैं। हाईवे के आसपास स्थित पैट्रोल पंप संचालकों, ढाबा संचालकों, दुकानदारों और दोपहिया वाहन चालकों ने अपनी सुविधा देखते हुए हाईवे पर अवैध कट लगा दिए हैं, ताकि उन्हें अपने वाहनों को लाने ले जाने में लंबी दूरी तय न करनी पड़े और सीधे कट से ही वे हाईवे पर चढ़ जाएं। 

सरकार के नियमों की अनदेखी:
सरकार के नियमों को ताक पर रखकर कई पैट्रोल पंप संचालकों ने अपनी सुविधा को देखते हुए बिना वाहन चालकों की जान की परवाह किए अवैध कट खोल दिए, जो खतरनाक साबित हो रहे हैं। इंदौर अहमदाबाद रोड के इंदौर अहमबाद रोड घाटाबिल्लोद धार राजगढ व अन्य जगह बीच हाईवे पर काफी अवैध कट बने हुए है, जो हादसे का न्योता दे रहे है। आए दिन काफी हादसे होते रहते है, कई लोग चोटिल भी हो गए हैं। वाहन चालक अमित सिंह ने बताया कि हाईवे का रखरखाव करने वाले एनएचएआई विभाग के अधिकारी अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

नहीं थम रहे हादसे:
अवैध कट से गुजरने की कोशिश में आए दिन बाइक सवार घायल हो रहे हैं। और जिले के पूरे थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते साल 2074 हादसे हुवे सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमे से 2052 घायल व 641 सड़क दुर्घटनाएं में मौत हुई हैं। औसत की बात करें तो हर महीने में जिले के पूरे थाना क्षेत्रों को मिलाकर 150 सड़क दुर्घटना पूरे जिले में हो रही है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी हादसों में कोई कमी नहीं हो पा रही है। इससे भी लोगों ने सीख नहीं ली।

पशु भी वाहन चालकों के लिए बने समस्या:
हाईवे पर घूमने वाले बेसहारा पशु भी वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या है। रात के समय सड़कों पर घूमने वाले ये पशु दिखाई नहीं देते। कई बार पशु सड़क के बीचोंबीच बैठे रहते हैं, जिस कारण वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रात के समय पशु धारक अपने पशुओं को चारा चरने के लिए खुला छोड़ देते हैं यह पशु हाईवे पर झुंड बनाकर बैठ जाते हैं, रोशनी कम होने के कारण कई लोग इनसे टकराकर अपनी जान गवां चुके हैं।

बंद करवा रहे है:
अवैध तरीके से जो रोड़ पर अवैध सड़क काटी गई है। कही जगह बंद कर दी है व बंद करने का कार्य चल रहा है वही खराब सड़क सुधारने का काम भी चल रहा है।
सुमेश बांझल राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!