सरकारी स्कूलों में 50 लाख के 105 कंप्यूटर लगेंगे
कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों को सांसद का तोहफा
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250130_065550.jpg)
*सरकारी स्कूलों में 50 लाख के 105 कंप्यूटर लगेंगे*
*विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु 50 लाख की लागत से मिलेंगे अत्याधुनिक कंप्यूटर*
*कंप्यूटर के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों को सांसद का तोहफा*
इंदौर। सांसद शंकर लालवानी की पहल से सैकडो बच्चे सीखेंगे कंप्यूटर शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आई टी के क्षेत्र में बढ़ावा देना सांसद श्री लालवानी का लक्ष्य।
– सांसद सेवा संकल्प और इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड का सहयोग।
– जिले के प्रत्येक स्कूल में होगी अत्याधुनिक कंप्यूटर की लैब।
इंदौर । विद्यार्थियों के भविष्य को अत्याधुनिक सोच के साथ अपग्रेड करने के उद्देश्य को लेकर सांसद सेवा संकल्प और इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के माध्यम से 50 लाख की लागत से सरकारी स्कूलों में लेटेस्ट मॉडल के 105 कंप्यूटर सिस्टम वितरण की शुरुआत बाणगंगा स्थित अहिल्याश्रम कन्या विद्यालय से 30 जनवरी 2025 से दोपहर 2.30 से प्रारंभ होगी । जिससे इंदौर जिले के हजारों विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से अपना भविष्य आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी ।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सांसद सेवा संकल्प और इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के सहयोग से सरकारी स्कूलों में 50 लाख की लागत से 105 कंप्यूटर सिस्टम का वितरण 30 जनवरी को किया जाएगा।
लालवानी ने बताया कि युग शक्ति शैक्षणिक संस्थान, इंदौर के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम वितरण किया जाएगा और लेनोवो कंपनी की तरफ से सभी कंप्यूटर पर 3 साल की वारंटी दी गई है जिससे 3 साल तक कंप्यूटर में कोई भी खराबी होने पर कंपनी फ्री में रिपेयर या रिप्लेस करके देगी। इन कंप्यूटरों के माध्यम से जिन विद्यार्थियों को अपना भविष्य कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना है यह संकल्प उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा ।