बड़वाह। प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर बड़वाह में हजारों श्रद्धालुओं ने मौनी आमावस्या पर मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी…
कपिल वर्मा बड़वाह। बुधवार को माॅ नर्मदा के नावघाट खेडी पर मौनी और माघ अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने कुंभ की तर्ज पर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर स्नान किया।
अलसुबह से ही नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। मां नर्मदा और भगवान शिव की पूजा-पाठ कर श्रद्धालु दानपुण्य कर रहे है। मौनी और माघ अमावस्या के दिन नर्मदा गंगा,यमुना सरस्वती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना और दान धर्म करने का विशेष महत्व होता है। आज पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को मिलती है।
जीवन में सुख-शांति और समृद्धि मिलती है। मौनी अमावस्या पर चंद्रमा,सूर्य और बुध मकर राशि में त्रिवेणी का विशेष संयोग बना है। नर्मदा स्नान पर भी कुंभ स्नान का पूर्ण फल प्राप्त होने का शास्त्रों में भी वर्णन है। मौनी अमावस्या पर हर कोई प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर आस्था की डुबकी लगा रहे है।
आचार्य पंडित प्रीतेश व्यास ने बताया की जो प्रयागराज कुंभ जाने मे असमर्थ है, वो आज नर्मदा स्नान कर पुण्य लाभ ले सकते है।
पंडित कमल व्यास ने बताया कि प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर राधा कृष्ण मंदिर से नर्मदा तट तक बैंड बाजे के साथ ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली। पश्चात मां नर्मदा पूजन कर मां गंगा आव्हान कर आरती की गई। पश्चात कुंभ की तर्ज पर मां नर्मदा में डुबकी लगाई।