खरगोनमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन देष के अग्रणी सहकारी बैंक में शुमार हो – सांसद ज्ञानेश्वर पाटील

आशीष यादव खरगोन

सहकारी बैंक से जुडकर लाये समृद्धि उक्तासय के विचार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा झिरन्या में अहुत ग्राहक जागरूकता अभियान कार्यक्रम में खरगोन/खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेष्वर पाटील के द्वारा व्यक्त किये गये। सांसद द्वारा कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की रिति एवं निति हमेषा से किसानों के हित में रही है। बैंक किसानों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराती है तथा बैंक को ब्याज की भरपायी शासन के द्वारा की जाती है। ऐसे किसान जो किन्ही कारणों से कालातीत हो गये है उनसें में आव्हान करता हूॅ कि वह कालातीत ऋण की राषि जमा कराकर शासन की शून्य प्रतिषत ब्याज योजना का लाभ उठावें। खरगोन सहकारी बैंक प्रदेष में अग्रणी सहकारी बैंक का गौरव हासिल किये हुये है मैं चाहता हूॅ कि जिले के अधिकाधिक किसान बैंक से जुडकर बैंक की योजनाओं का लाभ उठावें जिससे एक ओर बैंक भी आर्थिक रूप से संमृद्ध होगी तथा दुसरी ओर जिले का किसान भी आर्थिक रूप से संमृद्ध होगा। हमारा सपना है, कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन देष के अग्रणी सहकारी बैंक में शुमार हो इस हेतु बैंक के कर्मचारियांें एवं जिले के किसानों, जन प्रतिनिधियों के द्वारा मिल जुलकर प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान उनके द्वारा बहुउददेषीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के नियमित ऋण अदा करने वाले विषिष्ट ऋण जमाकर्तो तथा बैंक शाखाओं के विषिष्ट अमानतदारों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नन्दा ब्राहम्णे द्वारा बैंक एवं संस्था कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि वह अपना व्यवहार कृषको के प्रति सहज एवं सरल रखें, ताकि अधिकाधिक किसान संस्थाओं से जुड सकें। उनके द्वारा यह सुझाव भी दिया गया कि किसी कारण से यदि कोई किसान कालातीत हो गया है तो उसे पुनः मुख्य धारा में लाने के लिये समझाईष दी जावें न कि उसे डराया जावें। ताकि वह किसान सहकारी समितियों से जुडकर शासन की शून्य प्रतिषत योजना का लाभ ले सकें।

कार्यक्रम को अपने स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में प्रकाष डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की अनेक ऋण योजनाएंे एवं अमानत योजनाऐं है, जो अन्य बैंको की तुलना में आकर्षक है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु ही श्ग्राहक जागरूकता अभियानश् चलाया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोग उनका लाभ उठा सके। प्रबंध संचालक के द्वारा कहा गया, कि बैंक वर्तमान में अमानतों पर सर्वाधिक ब्याज दे रहा है इसका लाभ उठाने का आव्हान किया गया।
इस दौरान श्ग्राहक जागरूकता रथ श् को सांसद ज्ञानेष्वर पाटील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में जिला सहकारी बैंक की शाखा झिरन्या, बमनाला, अंजनगांव, गोराडिया एवं नगर शाखा भीकनगांव तथा इनसे संबंधित बहुउद्देषीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया। वाहन रैली कृषि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर, मुख्य बाजार, तिल्ली खला, चिरिया रोड़, से होते हुये कृषि उपज मंडी में जाकर रैली समाप्त की गई। रैली के दौरान व्यापारियों को बैंक की अमानत एवं ऋण योजनाओं के पम्पलेट वितरित किये जाकर उनसे आग्रह किया गया, कि बैंक की योजनाओं का वह लाभ उठावें।

कार्यक्रम में संगीता नार्वे जनपद अध्यक्ष झिरन्या, दिलीप जोषी एवं सत्येन्द्र चौहान पूर्व बैंक संचालक, नितिराज सिंह तोमर, धुलसिंह डॉबर पूर्व विधायक, काषीराम अवासे उपायुक्त सहकारिता, नकूल कापसे, अनिल कानुनगों बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक तुमेरसिंह मंडलोई, ओमप्रकाष रघुवंषी, अरूण पाटीदार, चन्द्रषेखर यादव, गजानंद निहाले, अब्दुल वहाब शेख, विक्रम सनोरे, सुरेष यादव, दिपेष शर्मा, पुनित तारे मंच संचालक सहित बडी संख्या में क्षेत्र के कृषक एवं अमानतदार तथा सम्भावित ग्राहक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!