बड़वाह। नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान…सफाई रखने के लिए आम नागरिकों से की अपील….
कपिल वर्मा बड़वाह। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान 2.0, 20 जनवरी से 26 मार्च तक विभिन्न चरणों में शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका बड़वाह द्वारा चलाया जा रहा हैं।
इसी के अंतर्गत मंगलवार को बड़वाह में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उद्यान एवं सीएम राइज स्कूल कन्या शाला में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में सार्वजनिक स्थानों पर अधिसूचना लगाई गई।
नगर पालिका बड़वाह द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई बनाए रखने के लिए आम नागरिकों से अपील की गई तथा सूचना दी गई, की सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जाएगी। उक्त अभियान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देशन में चलाया जा रहा हैं,
अभियान के दौरान आमजनों के साथ साथ जवाहर नवोदय विद्यालय सनावद से बड़वाह पहुंचे हुए स्कूली बच्चों को स्वच्छता की नगर स्वच्छता चैंपियन सतविंदर सिंह भाटिया द्वारा दिलवाई गई।
इस दौरान शिक्षकों एवं बच्चो ने शपथ ली कि हम हमारे आसपास एवं हमारे नगर को स्वच्छ बनाने का भरसक प्रयास करेंगे, इस दौरान योगेश गोहर,सुजल आदिवाल, सहित मौजूद IEC सदस्यों ने भी आमजनों को स्वच्छता संबंधी समझाइश दी।