शराब के लिए पड़ोसी के ही खेत में कर दी चोरी,अब गए जेल,
पुलिस ने मोटर पंप चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। किसान के मोटर पंप चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में खंडवा पुलिस को सफलता हासिल हुई हैं। दोनों आरोपियों ने महज शराब पीने के लिए इस काम को अंजाम दिया था इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया हैं।
यह था मामला
सोमवार फरियादी सुरेश राठौड़ निवासी भगवा ने आशापुर चौकी में शिकायत की थी 26जनवरी के उसकी मोटर पंप जो गंगा पाट नदी में सिंचाई के लिए लगाई गई थी उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरसूद मे अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी मूलचंद पिता सुखराम उम्र 25 साल निवासी हीरापुर थाना हरसूद एवं गंगा प्रसाद पिता किशोरी उम्र 20 साल निवासी हीरापुर थाना हरसूद निवासी हीरापुर थाना हरसूद को सोमवार को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गई मोटरपम्प जप्त की गई है। आरोपियों को मंगलवार न्यायालय हरसूद पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।
कार्रवाई में:- चौकी प्रभारी आशापुर राजू पाटील, ए एसआई जितेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक ओमेश, आरक्षक संजय मोरे की सराहनीय भूमिका रही है।