इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

सृजन बालिकाओं की टुकड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर, जूनियर वर्ग में पाया प्रथम स्थान

पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों के साथ सृजन बालिकाओं ने भी की कदमताल

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में, पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों के साथ सृजन बालिकाओं ने भी की कदमताल।

▪️ *सृजन बालिकाओं की टुकड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर, जूनियर वर्ग में पाया प्रथम स्थान।*

इंदौर -। – हमारे देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम इंदौर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री  मध्य प्रदेश  मोहन यादव  ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और परेड की सलामी ली।

इस दौरान राष्ट्रीय धुन के साथ पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया, जिसका निरीक्षण माननीय अतिथि महोदय श्री मोहन यादव जी द्वारा किया गया इस दौरान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहें।

परेड में पुलिस की विभिन्न इकाईयों, एनसीसी, स्काउट व गाइड्स, रेडक्रास, शौर्य दल, एनएसएस की टुकड़ियों सहित सृजन बालिकाओं का भी एक विशेष दल शामिल रहा, जिन्होंने अपने छोटे छोटे कदमों से सभी प्लाटून के साथ कदमताल करते हुए आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया, और इतने कम समय में पहली बार इतना अच्छा व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, जूनियर वर्ग (वर्ग-सी) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं की सुरक्षा व उनके सशक्तिकरण हेतु सरकार की मंशा अनुसार, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनमें सुरक्षा की भावना व आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला बाल विकास एवं सामाजिक संगठनों के आपसी समन्वय से ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ जागरूकता चलाया जा रहा है।

अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  मनोज कुमार  के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे व सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री सोनू डाबर व महिला सुरक्षा शाखा की टीम द्वारा विभिन्न थानों की ऊर्जा डेस्क की टीम को साथ लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों व बस्तियों में सृजन कार्यक्रम का बेहतर संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत महिला सुरक्षा शाखा की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम के उनि शिवम ठक्कर व सउनि गयेन्द्र यादव द्वारा सृजन कार्यक्रम से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 30 बालिकाओं को विगत कई दिनों से परेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था। उक्त बालिकाओं ने परेड में भाग लेकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया, जिसकों मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनता ने खूब सराहा।
सृजन बालिकाओं की इस प्लाटून ने पहली बार में इतना अच्छा प्रदर्शन कर, सबका मन मोह लिया और अपने समकक्ष जूनियर वर्ग के प्लाटून में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!