मप्र; 42 आईएस अफसरों के तबादले, 12 कलेक्टर भी बदले
IAS officers Transfer In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से प्रशासनिक सर्जरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 42 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. वहीं, भरत यादव मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister Secretary) से बाहर किए गए हैं. अब CB चक्रबर्ती मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव बनाए गए. आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
इन जिलों के बदले गए कलेक्टर
जारी आदेश के मुताबिक, गुना, खरगोन, सीहोर, सतना, बड़वानी, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, शिवपुरी, देवास, बुरहानपुर, डिंडोरी के कलेक्टर बदले गए हैं. मंत्रालय से लेकर ग्राउंड जीरो तक IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके मुताबिक, नेहा मारव्या को डिंडोरी, विवेक श्रोत्रिय को टीकमगढ़, सतीश कुमार को सतना, किशोर कन्याल को गुना कलेक्टर, अरुण कुमार को रायसेन, ऋषव गुप्ता को खंडवा और भव्या मित्तल को खरगोन कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, ऋतु राज को पहली बार देवास कलेक्टर बनाया गया है. इससे पहले ऋतुराज जिला पंचायत CEO थे. जबकि, अर्पित वर्मा को श्योपुर, बालगुरू को सीहोर, गुंचा सनोबर को बड़वानी जिले की कमान सौंपी गई है.
गुंचा सनोबर होंगी बड़वानी कलेक्टर