अग्रवाल समाज महिला मंडल ने वृद्धा आश्रम में वृद्धाओं के साथ गणतंत्र दिवस मनाया
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/97c8b60c-a967-4116-ab13-9c3760be2356-780x470.jpg)
सेंधवा। अग्रवाल समाज महिला मंडल ने खलघाट स्थित वृद्धा आश्रम जाकर वहां निवासरत वृद्धाओं के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । उनके साथ चेयर रेस खेल उन्हें भोजन कराया गया। अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल सचिव रानी मंगल ने बताया कि इस वर्ष महिला मंडल द्वारा एबी रोड स्थित नर्मदा तट स्थित खलघाट में बने वृद्धा आश्रम जाकर वृद्धाओं के साथ अपनत्व भाव के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। यह बहुत ही पीड़ादायक है कि समाज में रहते हुऐ कुछ लोग अपने बुजुर्ग को वृद्धा आश्रम में छोड़ देते है ।वे वही वृद्धा है जिन्होंने अपना जीवन बच्चों को पाल पोशकर बड़ा किया उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का गुर सिखाया । सम्मानजनक जीवन जीने के लायक बनाया आज जब वृद्धा को बुढ़ापे में बच्चो के सहारे की आवश्यकता होती हैं तो उन्हें अपने हाल पर रहने के लिए मजबूर कर वृद्धा आश्रम में छोड़ देते है । उनकी ममता, प्रेम स्नेह को छोड़कर उन्हें अपनत्व का दर्द देकर जीने पर मजबूर करना समाज की सबसे बड़ी शर्मिंदा करने वाली पीड़ा है । इसके लिए भी समाज ने चिंता करनी चाहिए । किसी भी हालत में वृद्धा को ऐसा दर्द नहीं देना चाहिए।
महिला मंडल ने आशा निकेतन वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग के साथ हल्दी कुमकुम कर उन्हें गिफ्ट्स देते हुए चेयर रेस,खेल कर उन्हें भोजन कराकर, कपड़े, पलंग, नाश्ता, बिस्किट भी दिए । इस अवसर पर परामर्शदाता किरण तायल, सुशीला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उषा तायल, कार्यकारणी सदस्य सपना गोयल, गीता सिंघल, रजनी तायल, विनीता अग्रवाल भी मौजूद थी ।