बड़वाह। स्वास्थ विभाग टीम ने स्वास्थ जांच शिविर का किया आयोजन…
कपिल वर्मा बड़वाह। स्वास्थ्य विभाग खरगोन के निर्देशन में शनिवार को कुल 79 बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बीपी, शुगर, टीबी, एचआई वी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, एवं हेपेटाइटिस सी, का परीक्षण किया गया।
साथ ही बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक जानकारियो के साथ आइईसी राकेश खेडेकर द्वारा टीबी की भी वितरित की गई। बड़वाह से काउन्सलर ममता मंडलोई ने एचआईवी एड्स से बचाव एवं उपचार के बारे में बताया। विनोद कुमार पटेल ने चर्म रोग, यौन जनित रोग, एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया। राकेश खेडेकर वरिष्ठ उपचार निरीक्षक (STS) ने टीबी से बचाव व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
वरिष्ठ लैब निरीक्षक गजानंद सिसोदिया लैब टेक्नीशियन शाहरूख मंसूरी एवं नरेंद्र वास्केल एवं अखलेश पवार ने सभी बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर उपरांत जेलर युवराज सिंह मुवेल साहेब फार्मासिस्ट राजेश कर्मा शिविर में जेल स्टाफ का पूरा सहयोग रहा।जेलर साहब द्वारा स्वास्थ दल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।