सेंधवा। थाना सेंधवा शहर द्वारा सृजन अभियान के अंतर्गत पीजी कॉलेज सेंधवा में किया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0029-780x470.jpg)
सेंधवा। थाना सेंधवा शहर द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को सृजन अभियान के अंतर्गत पी.जी. कॉलेज, सेंधवा के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता नंबर और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी किसी से साझा न करने की हिदायत दी गई। साथ ही, साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, और बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से बताया गया।
थाना प्रभारी ने छात्रों को सतर्क रहने, साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की। यह कार्यक्रम सृजन अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है।