सेंधवा
सेंधवा कॉलेज में मतदाता जागरूकता की शपथ ली
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई।उक्त शपथ प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले , नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा, बीएलओ खुमान सिंग सोलंकी, सुशीला सोलंकी ,विजय चौहान , डॉ यशोदा चौहान, डॉ संतोषी अलावा, राहुल सूर्यवंशी सहित महाविद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने ली ।यह जानकारी मतदाता प्रभारी प्रो बी एस जमरे ने दी ।