विविध
सेंधवा; गणतंत्र दिवस को लेकर नपा ने की तैयारियां, नपा में अध्यक्ष करेंगी ध्वजारोहण
सेंधवा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस महोत्सव को लेकर नगर पालिका ने ध्वजारोहण स्थल पर साफ सफाई व रंगरोगन कर तिरंगा कलर किया। धजारोहण के बाद मंडी शेड में मुख्य कार्यक्रम होगा। नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार गणतंत्र दिवस पर शहर में होने वाले कार्यक्रम के तहत किले की प्राचीर पर रैलिंग व ध्वजारोहण स्थान पर झंडा चौक राम बाजार में ध्वज स्थान पर तोप व स्थल पर नपा द्वारा फायर फाइटर से धुलाई कर साफ सफाई कर रंग किया गया। किले के मुख्य द्वार पर विद्युत रोशनी हेतु लाइटिंग करवाई गई। साथ ही गणतंत्र दिवस पर नगर के मुख्य मार्गाें पर चूने की लाइन डाली जावेगी। गणतंत्र दिवस पर नपा कार्यालय पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, जनपद कार्यालय पर लता पटेल द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा।