धनोरा में ग्रामीणों ने 2.80 लाख रुपए से गांव में लगा दिए 28 सीसीटीवी कैमरे, पुलिस ने किया दानदाताओं को सम्मानित
सेंधवा। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सेंधवा अंचल के धनोरा गांव में ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा को लेकर 2 लाख 80 हजार रुपए के जन सहयोग से 28 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। शुक्रवार को पुलिस ने दानदाताओं का सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में शुक्रवार शाम 5 बजे आयोजित एक समारोह में एसडीओपी कमलसिंह चौहान और थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने सहयोग करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चौकी प्रभारी एएसआई संजय शर्मा ने बताया है कि कैमरे गांव के मुख्य मार्गों, धार्मिक स्थलों और गलियों में स्थापित किए गए हैं। ये कैमरे विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
कार्यक्रम में एसआई अनोखचन्द पाटीदार, एएसआई राकेश मंडलोई, सरपंच प्रतिनिधि जगन मेहता, मुकेश अग्रवाल, गिरधारी गोयल, पवन अग्रवाल, मोहन राठौड़, भूपेंद्र शर्मा, हरिनारायण गर्ग, रोहित शर्मा, सिराज मंसूरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जिले की दूसरी पंचायत, जिसने की पहल-
सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए ग्राम रक्षा समिति का भी गठन किया गया है, जो पुलिस के साथ रात्रि गश्त में सहयोग कर रही है। धनोरा जिले की दूसरी ऐसी ग्राम पंचायत बन गई है, जहां जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे पहले चाचरिया गांव में 24 कैमरे लगाए जा चुके हैं।
अपराध नियंत्रण में सहायक-
एसडीओपी चौहान ने कहा कि यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय का उदाहरण भी है। थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया और बताया कि कैसे सीसीटीवी फुटेज ने विभिन्न अपराधों को सुलझाने में मदद की है।