बड़वानी; प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वे का कार्य प्रारंभ, क्या है नई शर्ते देखे
बड़वानी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अन्तर्गत ग्रामीण विकस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोडने की कार्यवाही की जा रही है। वही आवास प्लस 2018 की सूची का अद्यतनीकरण, संशोधित, बहिष्करण प्रक्रिया का उपयोग करने सशोधित 10 बहिष्करण मानदंडो के साथ किया जायेगा।
पात्रता के मापदण्ड
– पक्की छत पक्की दीवार वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवारो और 2 से अधिक कमरो वाले मकानो में रहने वाले परिवार पात्रता में नही आते है।
– शेष परिवारों में से सूचीबद्ध 10 मापदण्डों में से किसी एक मानदंड को पुरा करने वाले सभी परिवार स्वतः ही बाहर हो जायेगें ।
इन 10 मापदण्डों को पूरा करने वाले को नही मिलेगा योजना का लाभ
– मोटर चलित तीन/चार पहिया वाहन होने पर,
– मशीनरी कृत चलित तीन/चार पहिया कृषि उपकरण होने पर
– 50000 रूपये या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड धारक होने पर,
– परिवार में सरकारी कर्मचारी के रूप में सदस्य होने पर,
– सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार
– परिवार कोई भी सदस्य प्रति माह 15000 रुपये से अधिक कमाता हो।
– आयकरदाता
– व्यावसायिक कर भुगतानदाता
– 2.5 एकड या उससे अधिक सिंचित भूमि का मालिक हो
– 5 एकड या अधिक असिंचित भूमि का मालिक हो
उक्त बिन्दुओ आधार पर सर्वे 2 प्रकार से किया जायेगा
1. पात्र परिवारो का सर्वे ग्राम पंचायत में नामांकित सर्वेयर द्वारा किया जायेगा।
2 हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाईल से अपने आधार नम्बर को दर्ज करते हुये फेस अथेण्डिकेशन के माध्यम से अपना नाम जोडा जा सकेगा। जिसकी सूची अलग प्रदर्शित होगी ।
सर्वे प्रिक्रिया कोई भी पात्र परिवार ना छुटे इस बात ध्यान रखा जा कर सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 के पूर्व किया जाना हैं