गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों की हुई फायनल रिहर्सल
बड़वानी; गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले परेड व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की फायनल रिहर्सल शुक्रवार को की गई। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर की उपस्थिति में हुई इस फायनल रिहर्सल के दौरान मिनट-टू-मिनट के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस दौरान सीडब्ल्यू एसएन छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा सांकेतिक भाषा में भी अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
ज्ञातव्य है कि 26 जनवरी को मुख्य समारोह पीएम श्री कालेज आफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य समारोह में झण्डावंदन कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
रिर्हसल के दौरान अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, बड़वानी एसडीएम श्री शक्तिसिंह चौहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।