राष्ट्रीय चालक दिवस यात्री बस चालक परिचालको का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ चालको को उपहार देकर सम्मानित किया गया,
आशीष यादव धार
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायें जाने हेतु परिवहन विभाग लगातार सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे। वही इसकी क्रम में धार आरटीओ ह्रदयेश यादव के मार्ग दर्शन में आज राष्ट्रीय चालक दिवस शुक्रवार को मनाया जाता हैं इसके उपलक्ष मे बस स्टैंड धार में यात्री बस चालक परिचालको का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ चालको को उपहार देकर सम्मानित किया गया, ड्राइवरों को स्वास्थ्य और फिटनेस संबंधी सुझाव दिए गए। परिवहन विभाग के बाबू मधुकर सिसौदिया,प्रदीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थिति थे। बसों को नियम से चलने की समझाइश भी दी गई वही रेडियम लगाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है
बदनावर में की कार्रवाई:
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत माननीय परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर, प्रियंक मिश्र के निर्देशन पर धार परिवहन अधिकारी ह्रदयेश यादव सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायें जाने हेतु धार जिले में संचालित दो स्कूल-लोटस इंटरनेशनल स्कूल बदनावर व वार्थिंगटोंन स्कूल बदनावर में जाकर बसो में फिटनेस, बीमा, परमिट, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन, अग्निशमन यंत्र आदि की जाँच की गई परिवहन विभाग के बाबू मधुकर सिसौदिया ने बताया कि स्कूल संचालक व ड्रायवर क्लीनरों को सड़क सुरक्षा और यातायात के कुछ नियमों के बारे जानकारी दे कर समझाईश भी दी गई