सेंधवा; हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के साथ हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच
सेंधवा। गुरुवार को आदर्श महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के दौरान मंडल के सभी सदस्यों द्वारा अपने मन की बात रखी गई सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए साथ ही धनवंतरी महिलाआरोग्य संस्थान द्वारा सभी महिलाओं का निशुल्क हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती मेधा एकड़ी द्वारा आगामी
दिनों में मंडल के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। धनवंतरी महिला आरोग्य संस्थान की डॉ अर्चना पटेल ने बताया कि माहवारी और दूसरे कारणों से एवं जागरूकता के अभाव में महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है
इसी को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 50 लोगों की हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों की उपस्थिति के साथ उत्साह पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम में डॉक्टर नीलिमा पवार और डॉक्टर रुचि शाह का और कोरोना रेमेडीज के मिस्टर ललित डोंगरे का विशेष सहयोग रहा
भोजन के साथ सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम के गिफ्ट वितरित किए गए कार्यक्रम में विश्वस्त पुष्पा देसाई, उपाध्यक्ष निर्मला वर्मा, सचिव सुप्रिया वैद्य, कोषाध्यक्ष काशमीरा सेठिया, सह सचिव लीना जैन, ज्योत्सना दिवान, आरती दिवान, तृप्ति खले कार्यकारिणी सदस्य व मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे