धारमुख्य खबरे

नेता प्रतिपक्ष सिंगार का जन्मदिन धार में भव्य रूप से नेता प्रतिपक्ष को बधाई देने उमड़ा जन सैलाब

बच्चे,युवा,बुजुर्ग, महिलाओ मे नजर आया अपार उत्साह धार के आलावा अन्य जिले से भी कार्यकर्ता व विधायक भी आये

आशीष यादव धार

गंधवानी विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का जन्मोत्सव गंधवानी मे धूमधाम से मनाया गया। सिंघार का काफिला गुरुवार को रवाना हुआ। रास्ते भर सिंघार का कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। प्रसिद्ध बलवारी हनुमान मंदिर मे दर्शन पूजन कर सिंघार गंधवानी पहुंचे। स्टेज पर सिंघार का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओ मे अपार उत्साह था। लम्बी लाइन होने के बाद भी सिंघार का स्वागत करने के लिए लालायित थे। अनगिनत केक मंच से सिंघार ने काटे। कई लोगो ने सिंघार का कई किलो फुल की माला और साफा बांध कर हर्ष जताया।

सरकार ने नही दी एक्टिवा तो सिंघार ने की भेंट:
सिंघार ने कहा की सरकार होनहार छात्रों को लेपटॉप और
एक्टिवानही दे रही । महेश्वर की होनहार सलोनि छात्रा को एक्टिवा दी। सलोनी को प्रदेश सरकार से नहीं मिली थी सलोनी को एक्टिवा, 20 जनवरी को खरगोन जिले के महेश्वर विधानसभा में कांग्रेस के कार्यक्रम में छात्रा सलोनी ने पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को आवेदन सौंप कर अपनी गुहार सुनाई थी, कार्यक्रम से ही खरगोन कलेक्टर से फोन पर चर्चा की थी जिसके बाद आज गंधवानी में नेताप्रतिपक्ष के जन्मदिन के मौके पर उक्त छात्रा को एक्टिवा गिफ्ट की जिसके बाद छात्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वही अब प्रत्येक कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों को एक्टिवा देंगे। भावेल की गीतों ने बांधा समा आयोजन में आदिवासी लोक कलाकार आनदीलाल भावेल ने प्रस्तुति दी। मंच से उन्होंने एक से बड़ कर आदिवासी गीतों की प्रस्तुति दी। गीतों पर कार्यकर्ता जमकर् थिरके। उक्त जानकारी प्रतिनिधि,प्रवक्ता अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर ने दी।


ठाकुर के नेतृत्व में किया स्वागत:
नेता प्रतिपक्ष गंधवानी विधायक उमंग सिंगार का जन्मदिन विधासभा क्षेत्र गंधवानी में अजय ठाकुर ने नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी परम्परा अनुसार बड़ी धूम धाम से मनाया गया उसी कड़ी सिंगार जय बापू,जय भीम,जय संविधान,कार्यक्रम हेतु अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर जबलपुर से गंधवानी जाते समय अपने कार्यालय धार में प्रतिनिधि प्रवक्ता,अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एडवोकेट) के द्वारा शिर्डी महाराष्ट्र से विशेष गुलाब का 101 किलो की माला(हार) से सिंगार का भव्य स्वागत करते हुए केक कटा कर जन्मदिन मनाते हुए ऐसे ही गरीबों की सेवा करते हुए लंबी उम्र की कामना की गई सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!