सेंधवा
सेंधवा। राममंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर संध्या यात्रा निकाली
सेंधवा। राममंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर शहर स्थित श्री मनोकामनेश्वर मंदिर से आयोजन किए गए। मंदिर से लेकर राम मंदिर तक संध्या यात्रा निकाली गई। राम धुन गाते हुए रामभक्तों की यह यात्रा निकली। इस यात्रा में अयोध्या में स्थापित मंदिर में विराजित भगवान राम की प्रतिमा की तरह तैयार होकर शामिल हुआ एक युवक आकर्षण का केंद्र था। यह यात्रा पंडित गोविंद शास्त्री व सुनील शर्मा मार्ग दर्शन में निकाली गई।