सेंधवा

सेंधवा कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर होने वाली मार्च पास्ट की तैयारियों में जुटे एनसीसी कैडेट्स

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गणतंत्र दिवस पर होने वाली मार्च पास्ट परेड की तैयारी की जा रही है। विगत एक पखवाड़े से परेड सावधान, परेड आगे बढ़ेगा, परेड दायें मुड़, परेड बाये मुड़ जैसे शब्द महाविद्यालय में परिसर में गूंज रहे है। साथ ही अपने वाद्य यंत्रों के साथ कदमताल करते कैडेट्स मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे है। इस तरह से एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड की रिहर्सल की लगातार गणतंत्र दिवस तक जारी रहेगी।
नेशनल कैडेट कोर युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, और देशभक्ति को विकसित करने वाला संगठन है। इसके कैडेट्स गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए ड्रिल, ध्वजारोहण व मार्च-पास्ट जैसी गतिविधियों का अभ्यास कर रहे हैं। एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है। जिसे कैडेट्स पूरी निष्ठा से अपनाते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान, झंडारोहण, देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम (एन एस एस के विद्यार्थियों द्वारा) और परेड की तैयारियां चल रही हैं। एनसीसी कैडेट्स की मेहनत से यह आयोजन देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाने जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होगी ।

एनसीसी कैडेट्स की यह मेहनत निश्चित ही इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह विशेष और प्रेरणादायक बनने की उम्मीद है।
इस बाबत एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो .संजय चौहान ने बताया इस परेड में फ्लैग होल्डर सीनियर अंडरऑफिसर साकेत द्विवेदी ,प्लाटून सीनियर कॉर्पाेरल विशाल जांगिड़, प्लाटून कमांडर अंडर ऑफिसर बबलू बर्डे, राइट मार्कर सार्जेंट मोनिका कलोसे, लेफ्ट मार्कर लांस कॉर्पाेरल विनेश कनोजे रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!