प्रयागराज कुंभ यात्रा के लिए मालवा प्रांत से भव्य आयोजन
महामंडलेश्वर दादू महाराज को विशेष निमंत्रण
प्रयागराज कुंभ यात्रा के लिए मालवा प्रांत से भव्य आयोजन
महामंडलेश्वर दादू महाराज जी को विशेष निमंत्रण
इंदौर । मालवा प्रांत के प्रतिष्ठित महामंडलेश्वर दादू महाराज जी को प्रयागराज कुंभ मेले में भाग लेने के लिए विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इस ऐतिहासिक यात्रा में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि का दर्जा भी प्रदान किया जाएगा।
घुमंतु संत कुंभ दर्शन योजना के अंतर्गत पूज्य संत दादू महाराज जी 23 जनवरी को इंदौर से वातानुकूलित बस द्वारा कुंभ मेले के लिए प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा में मालवा प्रांत के चुनिंदा स्वयंसेवक भी साथ रहेंगे।
यात्रा कार्यक्रम:
1. 23 जनवरी:
प्रातः पूज्य संत दादू महाराज जी इंदौर संघ कार्यालय से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में रहेगा।
2. 24 जनवरी:
प्रातः अल्पाहार के बाद शिवपुरी से प्रयागराज के लिए प्रस्थान। रात्रि विश्राम प्रयागराज में रहेगा।
3. 25 जनवरी:
पूज्य संत कुंभ मेले में संगम तट पर स्नान करेंगे। दोपहर में प्रसादी भोजन के बाद इंदौर के लिए वापस लौटेंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय प्रांत प्रचारक, घुमंतु कार्य के प्रांत संयोजक, प्रांत प्रमुख सहित अन्य गणमान्यजन भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को विदाई देंगे।
यह जानकारी घुमंतु कार्य के सहसंयोजक एडवोकेट गिरधारी राठौर ने दी। इस आयोजन का उद्देश्य संत परंपरा के महत्व को उजागर करना और सनातन संस्कृति की विशिष्टता का प्रचार करना है। इस ऐतिहासिक यात्रा में पूज्य दादू महाराज जी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद संपूर्ण प्रांत के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।