ट्रैफिक जागरूकता के लिए यातायात पुलिस के लिए वालंटियर के तौर पर काम भी करेंगे
यातायात नियम के उल्लंघन करने वाले छात्रों की ली क्लास -
इंदौर।यातायात नियम के उल्लंघन करने वाले छात्रों की एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने लगाई क्लास। तीनों छात्रों ने कहा यातायात नियमों का उल्लंघन अनजाने में हमसे हुआ है दोबारा हम गलती नहीं करेंगे बल्कि ट्रैफिक जागरूकता के लिए यातायात पुलिस के लिए वालंटियर के तौर पर काम भी करेंगे। ना नियम तोड़ेंगे ना नियम लोगों को तोड़ने देंगे। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी ने सुनाई अनोखी सजा कहा आप सभी तीनों छात्रों को साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करना होगा आपकी सजा यही है की आम जनता को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करें। कुछ दिनों पहले थार कार से तीन युवकों के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल। पुलिस के जांच में पता चला था तीनों 12 वीं कक्षा के छात्र हैं। रील बनाने के सनक में वीडियो बनाने के लिए थार के ऊपर बैठ गए थे। ये हादसा और बड़ा हो सकता था इसलिए यातायात नियमों की क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी ने लगाई क्लास।