सेंधवा। स्पोर्ट्स अकेडमी बनाने का प्रयास करेंगे, ताकि क्षेत्र के युवाओं को आगे जाने का मौका मिले- विधायक मोंटू सोलंकी
-ग्राम चाचरिया में क्रिकेट टुर्नामेंट के शुभारंभ पर बोले विधायक सोलंकी।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। ग्राम चाचरियापाटी में मंगलवार को टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने क्रिकेट टूर्नामेंट पिच पर फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीम में भाग लेगी। जिसमें प्रथम विजेता टीम को 51 हजार रूपये, द्वितीय विजेता टीम को 25 हजार रूपये एवं शील्ड दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि काफी सालों बाद इतना अच्छा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। हमारे युवा साथियों द्वारा बहुत अच्छा मैदान और पिच बनाकर आयोजन किया जा रहा है। ऐसी खेल गतिविधियों से पूरे क्षेत्र में खेल का अच्छा माहौल तैयार होगा। आने वाले समय में सरपंच, जनपद सदस्य सभी मिल हम कोशिश करेंगे कि हमारे क्षेत्र में भी स्पोर्ट्स अकेडमी बने और उससे हमारे युवाओं को आगे जाने का मौका मिले। विधायक ने कहा कि हमारे आदिवासियों में भी प्रतिभाएं हैं, लेकिन मौका नहीं मिलने की वजह से प्रतिभाए आगे नहीं आ पाती। यदि बेहतर संसाधन और मौका मिलता तो आज समाज के युवा भी आईपीएल इंटरनेशनल टीम में खेलते। आज हमारे युवाओं ने शुरुआत की है मैं उनको शुभकामना देता हूं।
टूर्नामेंट उद्घाटन में विधायक सोलंकी ने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला कर परिचय किया और सभी को बधाई दी। विधायक मोंटू सोलंकी ने बल्ला चलाया। प्रथम मैच कोटकिराड़ी के साथ रावण बैड़ी चाचरिया के बीच खेला गया। जिसमें रावण बैड़ी चाचरिया की टीम विजेता रही। क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मैदान पर पहुंचे और मैच का आनंद लिया।
यह रहे मौजूद-
टूर्नामेंट उद्घाटन के अवसर पर चाचरिया के सरपंच प्रतिनिधि सायसिंग पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जयंती पटेल, भायलाल डावर, किशन अलावे, जानी भाई, पंकज मालवीया, अंतिम मालवीय, सुरेश डुडवे, आयोजक टीम, श्रीराम आर्य, शमशेर मेहता, कुंदन आर्य, विक्की आर्य, शोहेब लाला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।