प्रेरणा उत्सव के आयोजन में भाजपा नेताओं में दिखी गुटबाजी
वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन-चरित्र का वर्णन हुआ
सत्याग्रह लाइव,झिरन्या :- जन जातीय विकास खण्ड झिरन्या में स्वाधीनता संग्राम की अप्रतिम गोंड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के 500 वे जन्मवर्ष को प्रेरणा-उत्सव के रूप में मनाया जाने का निर्णय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया है। प्रमुख सचिव मध्य शासन संस्कृत एवं पर्यटन विभाग एवं कलेक्टर खरगोन के निर्देशन में प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया ।वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन और अवदान केंद्रित डेढ़ घंटे की नृत्य नाटिका का आयोजन सोमवार शाम को 7:00 बजे से किया गया , इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात परमार्थी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देश अनुसार उपरोक्त कार्यक्रम जनपद परिसर में सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में किया गया , उत्सव के दौरान नृत्य नाटिका एवं चित्र प्रदर्शनी को देखने के बाद उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी का देर रात तक मन मोह लिया कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष संगीता नार्वे , पूर्व विधायक धूलसिंग डाबर ,समाज सेवी जितेंद्र सिंह तोमर , जनपद सदस्य सुनील चौहान , फ़जीत भास्करे , संजय मोरे, तहसीलदार मुन्ना अड,नायब तहसीलदार राजेश जमरा, एकलव्य प्राचार्य रेखा रानी चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
भाजपा नेताओं में दिखी आपसी फुट
भाजपा समर्थकों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम शाम को 7 बजे आरंभ हुआ जिसमें नव निर्वाचित झिरन्या मंडल अध्यक्ष आशीष राठौर को भी बुलाया गया किंतु पहले से मौजूद भाजपा नेताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष का इंतजार करना उचित नहीं समझते हुए कार्यक्रम आरम्भ कर दिया और जिससे नाराज होकर मंडल अध्यक्ष आशीष राठौड़ कार्यक्रम छोड़ का वापस लौट गए । कहीं न कही इसी गुट बाजी के चलते भाजपा लगातार तीसरी बार भी अपना विधायक बनाने में असफल रही ।