सेंधवा। जुलाई में मिलने वाली साइकिलें, जनवरी में मिली, विधायक मोंटू सोलंकी बोले- गरीब आदिवासी बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है
सेंधवा। रमन बोरखड़े। सर्व शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को हाई सेकेंडरी स्कूल चाचरियापाटी में साइकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री मोंटू सोलंकी द्वारा शामिल होकर साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा कर की गई।
प्राचार्य शोभाराम डावर ने बताया कि साइकिल वितरण कार्यक्रम में कुल 126 साईकिल वितरण की गई। जिसमें 65 बालक 61 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।
विधायक मोंटू सोलंकी ने बच्चों को हौंसला बढ़ाते हुए बताया कि जब मैं चुनाव लड़ा था, तब मेरा मुद्दा भी शिक्षा का पहला मुद्दा था। मैं सेंधवा विधानसभा में शिक्षा अच्छी मिले, उसके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। हर स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था कर बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रयास कर रहा हूं। लेकिन आज साइकिल वितरण किया जा रहा है। जबकि साइकिल वितरण जुलाई में मिलनी थी, लेकिन जो हमारी सरकार है योजना तो बनाती है, लेकिन सत्र समाप्त के समय साइकिल वितरण किया जा रहा है।
विधायक सोलंकी ने कहा कि गरीब आदिवासी बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है। इस सत्र में स्कूले लगभग 7 माह से संचालित हो रही है, लेकिन करीब 7 माह के विलंब से साइकिल वितरण किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि स्कूल सत्र शुरू होने के पूर्व साइकिल मिल जाना चाहिए, लेकिन यहां गरीब आदिवासियों के बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है। विधायक ने बच्चों से कहा कि साइकिल से स्कूल आने-जाने में सावधानी रखना। आए दिन सड़क हादसे होते है। आप हमारे भविष्य है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल अच्छे से चला कर स्कूल आना और अच्छी पढ़ाई कर मां-बाप, समाज का, गांव, देश और राज्य का नाम रोशन करना। विधायक ने कहा कि मैं आपके गांव में ही रहता हूं। आपको मेरी जब भी जरूरत पड़ेगी, आप जब भी बुलाएंगे मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपकी जो भी समस्या रहेगी, उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में चाचरियापाटी सरपंच प्रतिनिधि सायसिंग पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जयंती पटेल, अरुण गुप्ता, पंकज मालवीय, अंतिम मालवीय, विधायक प्रतिनिधि, भायलाल डावर, किशन अलावे,जानी भाई, शिक्षक मनोज मुजाल्दे मुकेश मालवीय, आदि कार्यकर्ता एवं बच्चे उपस्थित रहे।