चोइथराम मंडी में लहसून की बिकवाली से व्यापारी व किसान खुश
किसान शक्ति जागेगी-परेशानियां भागेगी नारे से गूंजा मंडी क्षेत्र
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2025/01/InShot_20250120_190721918-780x470.jpg)
चोइथराम मंडी में लहसून की बिकवाली से व्यापारी व किसान खुश
किसान शक्ति जागेगी-परेशानियां भागेगी नारे से गूंजा मंडी क्षेत्र,
व्यापारियों और किसानों ने किया मिठाई का वितरण, आतिशबाजी भी हुई
इन्दौर । चोइथराम स्थित देवी अहिल्या आलू-प्याज मंडी में सोमवार को दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। व्यापारियों और किसानों ने मंडी परिसर में न सिर्फ आतिशबाजी की बल्कि एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर अपनी जीत का जश्न भी मनाया। दरअसल सालों से कोर्ट में लहसून की बिकावली को लेकर केस चल रहा था। सालों चले इस केस में जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना स्टे वापस लिया तो किसानों और व्यापारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। व्यापारियों और किसानों ने इस केस में सहयोगी रहे जनप्रतिनिधि, व्यापारी और किसानों का इस दौरान सम्मान किया और उनके प्रयासों से मिली इस जीत को उनके बीच मनाने के साथ ही उनका आभार भी व्यक्त किया।
देवी अहिल्या आलू प्याज मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि वर्ष 2007 से मंडी में लहसून को मसाले की श्रेणी में लाने से इसकी बिकवाली को लेकर व्यापारी और किसानों में संशय की स्थिति बन गई थी। लहसून मसाले की श्रेणी में है या सब्जी की श्रेणी में इसको लेकर जिला, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस लगाया गया था। स्टे मिलने से अब किसान अपनी लहसून की फसल बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। किसान चाहे तो वह अपनी फसल व्यापारी को और वह चाहे तो सरकारी नीलामी में अपनी फसल अब से बेच सकते हैं। इस दौरान विधायक मधु वर्मा ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की एकता ही थी जो आज इस लड़ाई में आप सभी की जीत हुई। अब किसान अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है। चोइथराम सब्जी मंडी के विकास में तो मैं सदैव आपके साथ हूं ही लेकिन किसानों के हक की लड़ाई में भी मैं प्रत्येक किसान व व्यापारी के साथ खड़ा रहूंगा। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव व कृषि मंत्री एदलसिंह कंसना ने भी इसमें सहयोग किया हैं मैं उनका भी आभारी हूं। जिन्होंने किसानों की समस्या को अपना समझा और किसानों का साथ दिया।
सालों चला संघर्ष-किसानों ने की आतिशबाजी
मंडी में लहसून की बिकवाली हो इसके लिए किसानों ने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी। जब हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया और व्यापारियों ने भी अपनी सहमति दी तो किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंडी में सभी किसान व व्यापारी ने किसान शक्ति जागेगी-परेशानियां भागेगी का नारा भी लगाया। उन्होंने मंडी परिसर में आतिशबाजी करने के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई।
विधायक मधु वर्मा ने दिया किसानों का साथ
लहसून की बिकवाली भी मंडी में हो इसके लिए जहां व्यापारी-किसान संघर्ष कर रहे थे तो वहीं क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा ने भी किसानों और व्यापारियों का पक्ष सरकार के समक्ष रखा और उनकी आवाज बुलंद की। व्यापारियों व किसानों ने विधायक मधु वर्मा, कैलाश मुकाती, बद्रीलाल चौधरी, प्रहलाद जाट, संतोष पटेल का सम्मान किया और उनके अथक प्रयासों से जो किसानों और व्यापारियों को जीत मिली उसके लिए सभी का आभार भी माना। चोइथराम मंडी में आयोजित सम्मान समारोह में नीलेश चौधरी, विजय गर्ग, सुनील पाटीदार सहित हजारों की संख्या में व्यापारी व किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश पाटीदार ने किया एवं आभार प्रदीप गुरू ने माना।