सेंधवा; लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन
सेंधवा; निमाड़ क्षेत्र में युवा महिलाओं में स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर तथा युवाओं में मुँह के कैंसर की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। देश के हर आठवें व्यक्ति मे कैंसर के लक्षण मिलने लगे है।लोग जागरूकता के अभाव में जाँच कराने में भी डरते है इस कारण स्थिति बिगड़ जाती है। कैंसर के मामले बढ़ने के मुख्य कारणों में अनियमित जीवन शैली और दूषित खान-पान तथा क्षेत्र में फसलों में अत्यधिक कीटनाशकों का छिड़काव। ये बातें इंदौर के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस नायर ने कही। अवसर था लायंस क्लब सेंधवा द्वारा शांति आवेदना ट्रस्ट इंदौर के सहयोग से नारायणदास हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क कैंसर रोग जाँच शिविर का। इस शिविर में डॉ.भव्या दोषी, डाॅ. अविषा मालू,डाॅ. संध्या राजपूत और उनकी टीम ने सेवाएँ दी। शिविर में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग,बच्चेदानी में कैंसर,मैमोग्राफी,कल्पोस्कोपी,ओरल कैंसर डायग्नोसिस की जाँच मुख्य रूप से की गई। इस शिविर में 55 मरीजों की जाँच की गई। इनमें से 11 मरीजों की पेप स्मियर , 15 मरीजों की कॉल्पोस्कोपी तथा 20मरीजों की थर्मोमैमोग्राफी कीगई एवं परामर्श दिया गया। 3 मरीजों को स्तन कैंसर ,4 मरीजों को मुंह का कैंसर तथा 2 मरीजों को गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर मिला ।शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल,सचिव नीलेश मंगल,पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल,सुनील छाबड़ा,स्वप्निल सोनी,श्याम तायल,विजय मालवीय,श्याम सुंदर तायल, कैलाश अग्रवाल,दीपक राजपाल,महेंद्र जायसवाल, गिरवरदयाल शर्मा,योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभअग्रवाल, श्याम एकड़ी,डॉ गिरीश कानूनगो, डाॅ.अनूप सक्सेना,डाॅ.प्रतीक चोपड़ा उपस्थित थे। तथा संत नारायणदास हॉस्पिटल का स्टाफ , लायंस स्कूल का समस्त स्टाफ एवं डॉ अर्चना पटेल का विशेषसहयोग रहा।