चिकित्सा
स्वर्गीय कासलीवाल की स्मृति में 60 ईएनटी मरीजों की निशुल्क जांच
चिकित्सकों के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
स्वर्गीय कासलीवाल की स्मृति में 60 ईएनटी मरीजों की निशुल्क जांच
इंदौर, । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप संस्थापक स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल की 77 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में आज अंजनी नगर एयरपोर्ट रोड स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पर ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर अमित पाटीदार एवं उनके सहयोगी चिकित्सकों के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिगंबर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पटौदी के आतिथ्य में किया गया। शिविर में 60 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक औषधीया दी गई। ग्रुप के अध्यक्ष देवेंद्र सोगानी एवं सचिव ऋषभ पाटनी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ स्व. कासलीवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ समाजसेवी राजेंद्र सोनी, मनोज बडजात्या, संजय सोनी , हेमंत गदिया, प्रवीण रामावत, शैलेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर पाटीदार एवं उनकी टीम का सम्मान सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने किया। संचालन ऋषभ पाटनी ने किया और आभार माना देवेंद्र सोगानी ने।