अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए 42 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित

खरगोन से दिनेश गीते 02 नवंबर को नाम वापसी के समय दोपहर 03 बजे तक 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस ले लिए हैं। 01 नवंबर को दो प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस ले लिए गए थे। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से लाखन, मणिशंकर डोंगरे, संजय सोलंकी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से कैलाश रोकड़े, रमेश सिंह सोलंकी, दीपक मोये, प्रदीप खेड़े, मयूरी धानकने अपना नामांकन वापस ले लिया। आपको बता दें कि 01 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से शोभाराम सोनवे व फुलचंद वासुन्दे द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था।। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से शेरू नरसिंह यादव, अब्दुद सत्तार खत्री, आत्माराम आड़तिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से बिरबल बालके, सुधीर शर्मा, नारायण पाटीदार, इब्राहिम खत्री ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से मुकेश सोलंकी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती झुमा बाई सोलंकी, निर्दलीय मोहनसिंह जमरे, जवानसिंह मण्डलोई, अश्विन धुपे, सुरसिंह छतरसिंह, इस प्रकार कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सचिन बिरला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल, बहुजन समाज पार्टी के त्रिलोक राठौड़, निर्दलीय श्रीमती गंगा बाई, मोहललाल शाह, श्यामसिंह रावत, रामकुमार तुलसीराम, शांतिलाल आर्वे ,इस प्रकार कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार मेव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, बहुजन समाज पार्टी के सुखराम उपाध्याय, निर्दलीय रवि खेड़े, मंशाराम सोलंकी, नरेन्द्र वासुरे, शंकरलाल बिल्लौरे इस प्रकार कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आत्माराम पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री सचिन यादव, नरेन्द्र गोपाल कंचोले, सुनिल चौहान,इस प्रकार कुल 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बालकृष्ण पाटीदार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रवि जोशी, बहुजन समाज पार्टी के अजय भालसे, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष पाटीदार, संजय गांगले, सतनाम सिंह, नजमुद्दीन, पंकज देवानायक, अफगान शाबीर, शबनम मोहम्मद, सुनील वर्मा इस प्रकार कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186 भगवानपुरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंदरसिंह वास्कले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री केदार सिंह डावर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश मण्डलोई, निर्दलीय प्रत्याशी विजय सोलंकी, छतरसिंह मण्डलोई, मोहन विश्राम इस प्रकार कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
