सेंधवा
मदरसे के 24 बच्चों ने हिफ्ज कुरान एवं हदीस का काम्पीटीशन में पाई सफलता

सेंधवा। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बैजापुर स्थित मदरसे में गुरूवार को जामिआ इशाअतुल उलूम अक्कल कुंवा की महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सभी शाखो के बीच हिफ्ज कुरान एवं हदीस का काम्पीटीशन हुआ। जिसमें सेंधवा दारूल उलूम मदरसे के 46 छात्रों ने भाग लिया। मदरसे के 15 छात्रो ने हिफ्ज कुरान काम्पीटीशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हदीस के काम्पीटीशन में 9 छात्रों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर सेंधवा जिला बड़वानी का नाम रोशन किया। बच्चों की सफलता पर सेंधवा दारूल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना याकुब साहब, हाजी इस्माईल खत्री एवं वाहिद सर तथा स्टॉफ ने सभी छात्रो को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य कामना की।