बड़वानी में पुलिस ने चोरी की 12 मोटर साइकिल जब्त कर एक को किया गिरफ्तार
वाहन चोर थाना कोतवाली बड़वानी पुलिस की गिरफ्त में, बदमाश को कुक्षी बायपास रोड बडवानी से किया गिरफ्तार।

बड़वानी। रमन बोरखड़े। बड़वानी कोतवाली पुलिस ने 13 जनवरी को शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 12 चोरी की गई बाइक बरामद कर गुरुवार को मामले का खुलासा किया। एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने कुक्षी बायपास रोड से आरोपी को पकड़ा। आरोपी का नाम बंटी उर्फ
कृष्णा (28) है। वह खरगोन के मोटीमाता मंदिर के पास का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बड़वानी, मंडलेश्वर और राजपुर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। बरामद बाइकों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। बता दे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल पाटीदार ने बताया कि 10 जनवरी को बड़वानी में दो मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी। पहली शिकायत त्रिवेणी मंदिर के पास रहने वाले दुर्गेश पिता कैलाश की थी, जिनकी 30 हजार रुपए की बाइक चोरी हुई थी। दूसरी शिकायत पानवाड़ी मोहल्ला निवासी जफरुद्दीन की थी, जिनकी 35 हजार रुपए की बाइक गायब हो गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
11 अपराधिक प्रकरण पंजीबध्द है-
पूछताछ पर आरोपी ने महु इंदौर, महेश्वर, खरगोन व राजपुर में मोटर सायकल चोरी एवं नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी थाना कोतवाली जिला खरगोन का है निगरानी बदमाश जिसके विरुध्द विभिन्न थानो पर पूर्व से 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबध्द है
विशेष भूमिका-
कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, प्रआर. 229 जगजोधसिंह, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह परिहार , पर््आर. 29 दीपक डोड़ियार, प्रआर. 407 संदेश, प्रआर 410 रजनीश वर्मा, आर. 678 दिनेश बैरवा की विशेष भूमिका रही।
विवेचना में सहयोग- उनि रविन्द्र चौकले, उनि राजीवसिंह औसाल, प्रआर 116 अजमेरसिंह, आर. 09 सरदार डोडवा, आर 517 राहुल, आर 168 राजवीरसिंह, आर. सुरेश भवेल, आर. दिलीप ओहरिया, आर जयराम चौहान, आर हेमता चौहान, महिला आर लक्ष्मी जमारा
सायबर टीम से उनि रितेश खत्री, प्रआर. योगेश पाटील, आर. अरूण, आर. अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही है।