बड़वानीमुख्य खबरे
कृषि उपज मंडी बड़वानी में 14 से 19 तक रहेगी कपास खरीदी बंद
बड़वानी ; कृषि उपज मंडी समिति बड़वानी में सीसीआई केन्द्र द्वारा 14 जनवरी से 19 जनवरी तक मकर संक्रांति पर्व होने कपास की खरीदी नही की जायेगी। कृषि उपज मण्डी समिति बड़वानी के सचिव श्रीमती सुमन बड़ोले से प्राप्त जानकारी अनुसार 20 जनवरी से सीसीआई द्वारा पुनः खरीदी चालू की जावेगी। तथा मण्डी प्रांगण में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के द्वारा कपास खरीदी का कार्य निलामी के माध्यम से यथावत प्रतिदिन चालू रहेगा।