तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर ‘इंडिया गेट’ पर हुआ ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान का रंगारंग शुभारंभ
रीगल चौराहे पर बीएसएफ बैंड की धुनों ने बांधा समा-
तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर ‘इंडिया गेट’ पर हुआ ‘झंडा
ऊंचा रहे हमारा’ अभियान का रंगारंग शुभारं
रीगल चौराहे पर बीएसएफ बैंड की धुनों ने बांधा समा-शहर के तीन वरिष्ठ नागरिकों को सेवा सुरभि गौरव सम्मान से नवाजा
इंदौर, । संस्था सेवा सुरभि द्वारा जिला प्रशासन, इंदौर पुलिस, नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण की सहभागिता में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान का शुभारंभ रविवार सुबह एक गरिमापूर्ण समारोह में सांसद शंकर लालवानी, पद्मश्री जनक पलटा, उद्योगपति भरत मोदी, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल एवं वरिष्ठ पत्रकार सदगुरू शरण अवस्थी के आतिथ्य में रीगल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में शहर के विकास में योगदान करने वाले तीन वरिष्ठ नागरिकों को ‘सेवा सुरभि गौरव सम्मान’ अलंकरण’ प्रदान करने के साथ हुआ। तदपश्चात रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट की प्रतिकृति के समक्ष बीएसएफ के बैंड की देशभक्ति से भरपूर सुर लहरियों की गूंज और उत्साह-उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर अतिथियों एवं शहर के विशिष्ट नागरिकों ने अनाम शहीदों को ‘अमर जवान ज्योति ’ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की । इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष से रीगल चौराहा गूंजता रहा।
अभियान का औपचारिक शुभारंभ एमराइल्ड हाइट्स स्कूल के बच्चों ने वंदे मातरम की प्रभावी प्रस्तुति के साथ किया। अतिथियों का स्वागत अरविंद जायसवाल, कमल कलवानी, मोहित सेठ, पवन अग्रवाल, अशोक मित्तल एवं गोविंद मंगल ने किया। अशोक बड़जात्या ने अपने स्वागत उदबोधन में तिरंगे ध्वज के तीन रंगों को देश के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रतिनिधित्व करने वाला बताया। इस मौके पर कानून के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अभिभाषक वीरकुमार जैन, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. विनिता कोठारी एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए करतल ध्वनि के बीच अशोक कोठारी को ‘सेवा सुरभि गौरव सम्मान’ से अतिथियों ने सम्मानित किया। उन्हें दिए गए प्रशस्ति पत्रों का वाचन श्रीमती उमा भट्ट, प्रो. राजीव झालानी एवं डॉ. गौतम कोठारी ने किया। सम्मान के इस प्रसंग पर पूर्व महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा, नारायण अग्रवाल एवं अजीतसिंह नारंग भी मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने पिछले 22 वर्षों से संस्था द्वारा लगातार चलाए जा रहे ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने तो इस अभियान को अभी मनाना शुरू किया है, सेवा सुरभि तो पिछले वर्षों से मनाते आ रही है। यह भी इंदौर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। अतिथियों को स्मृति चिन्ह सरदार मनमोहनसिंह, शिवाजी मोहिते, डॉ. ओ.पी. जोशी, प्रमोद डफिरया एवं राजेश कुंजीलाल गोयल ने भेंट किए। एमराल्ड हाइट्स स्कूल की बालिकाओं एवं संगीत निर्देशक रचना शर्मा पौराणिक, संगीत शिक्षक आबिद हुसैन को पद्मश्री जनक पलटा ने सम्मानित किया।
*इंडिया गेट पर पुष्पांजलि*-तदपश्चात सभी अतिथि रीगल चौराहे स्थित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर पहुंचे और अनाम शहीदों के स्मारक अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित की। बीएसएफ के बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से रीगल चौराहे को देशभक्ति से प्रेरित तरानों और सुर लहरियों से गुंजायमान बनाए रखा। यहां बीएसएफ के बैंड ने ‘देश मेरे देश मेरे मेरी जान है तू’…. और ‘सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी’ जैसे अनेक लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां देकर चौराहे से गुजरने वाले लोगों को भी ठिठकने पर बाध्य बनाए रखा। वरिष्ठ पत्रकार और संस्था के संरक्षक राजेश चेलावत ने भी अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि समर्पित की। सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, गोविंद मंगल एवं सुवेग राठी ने भी चेलावत के साथ अनाम शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी संजय पटेल ने किया और आभार माना कुमार सिद्धार्थ ने।
*अभियान का आडियो ट्रैक लोकार्पित*- इस मौके पर ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ गीत का आडियो ट्रैक भी लोकार्पित कर अभियान को सौंपा गया। संस्था की ओर से स्कूल के डायरेक्टर मुक्तेश्वरसिंह के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया। ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ एवं राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
*आगामी कार्यक्रम*- कल परिसंवाद-‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत 13 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक शहर के प्रमुख स्कूलों के बच्चे रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट आकर राष्ट्रभक्ति से प्रेरित अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह क्रम 25 जनवरी तक प्रतिदिन जारी रहेगा। मंगलवार, 14 जनवरी को अपरान्ह 4.30 बजे इंदौर प्रेस क्लब में ‘वन नेशनल, वन इलेक्शन में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर दिलचस्प परिसंवाद होगा, जिसमें समाजसेवी श्रीमती सुमन ज्ञानी, शिक्षाविद डॉ. माया इंगले, एडवोकेट श्रीमती दीप्ति गौर और मीडिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाली नरगुंदे अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनी भंडारी, कंचन तारे एवं आशा कारिया होंगी। इसी तरह बुधवार, 15 जनवरी को भी अपरान्ह 4.30 बजे प्रेस क्लब सभागृह में भारत का संविधान, पर्यावरण और नागरिकों की भूमिका विषय पर सुनील व्यास, डॉ. खुशालसिंह पुरोहित, डॉ. दिलीप वाघेला एवं राहुल बैनर्जी अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस परिसंवाद का संयोजन वरिष्ठ अभिभाषक अनिल त्रिवेदी, डॉ. ओ.पी. जोशी एवं भू गर्भ जल विशेषज्ञ सुधीन्द्र मोहन शर्मा करेंगे। कार्यक्रमों का यह सिलसिला 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या तक चलेगा।