धार्मिक प्रवचनों के बीच, गूंजे महिला सुरक्षा व साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता के भी मंत्र
श्रीमद भागवत कथा के साथ ही लोगों ने लिया, इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता पाठशाला का भी ज्ञान
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला सुरक्षा की अवेयरनेस पुलिस टीम स्कीम नंबर 78 इंदौर में राधे राधे महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंची। कार्यक्रम में इंदौर पुलिस ने सामाजिक जन जागरूकता की पाठशाला लगाकर, उनि शिवम ठक्कर द्वार वहां उपस्थित महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लोन ऐप्प फ्रॉड जैसे विभिन्न फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर न करने के बारे में समझाईश दी।
टीम द्वारा सभी को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा के लिए जो प्रावधान है के साथ ही पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारें में भी बताया और नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई तथा इन सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए जनजागृति लाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।