सेंधवा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर निर्धारित किये गये पार्किंग स्थल
सेंधवा। शहर में 11 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा सेंधवा शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है।
वरला रोड़ से आने वाले वाहनों के लिए राजराजेश्वर बेंचर्स, श्याम जिनिंग, सोनी उद्योग, कैलाश फायबर, प्रदीप जिनिंग में पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार चाचरिया एवं धनोरा से आने वाले वाहनों के लिए न्यू बस स्टेण्ड, तेज विहार कालोनी, मोदी पेट्रोल पंप के पिछे निजी भूमि, सहकारिता विभाग लक्ष्मी मंदिर के सामने पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार निवाली एवं पानसेमल से आने वाले वाहनों के लिए रेणुका कालेज, वैभव जिनिंग के पास प्रायवेट भूमि पार्किंग स्थल हेतु निर्धारित की गई है। वही बड़वानी, पाटी, राजपुर एवं पलसूद से आने वाले वाहनों के लिए जोगवाड़ा रोड़ पर इमरान अली की भूमि, स्वामी विवेकानंद कालेज के सामने वाली भूमि पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। ग्राम बिजासन, गवाड़ी, राई भंवरगढ़, आछली से आने वाले वाहनों के लिए पीजी कालेज सेंधवा तथा पीठे वाले की प्रायवेट भूमि पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। वही सेध्ंावा शहरवासियों के लिए खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास मण्डी शेड तथा किले के अंदर शनि मंदिर के पास टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
डायवर्टेड रहेगा रूट
पानसेमल से आने वाली बसो का रूट डायवर्ट किया गया है, पानसेमल से आने वाली बसे ग्राम चाटली से खेड़ी एवं वासवी होते हुए जोगवाड़ा रोड़ पर पहुचेंगे। इसी प्रकार ग्राम चाटली से साकड़ और खड़क्या होते हुए एबी रोड़ होते हुए सेंधवा पहंुचेंगे।