11 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे जिले की दो माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन
2580.827 की लागत के 13 विकास कार्याे का करेंगे भूमिपूजन
58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्याे का करेंगे लोकार्पण
बड़वानी। रमन बोरखड़े। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को सेंधवा कृषि उपज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 13 कार्याे का भूमिपूजन तथा 58.463 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्याे का लोकार्पण करेंगे।
इन 13 कार्याे का करेंगे भूमिपूजन
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को सेध्ंावा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1088.24 करोड़ की लागत से बनने वाली निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का, 1402.74 करोड़ की लागत से बनने वाली सेंधवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का, 1.519 करोड़ की लागत से बनने वाली नांदियाबड जल प्रदाय योजना का, 2.287 करोड़ रोजनिमाल जल प्रदाय योजना का, 1.9912 करोड़ की लागत से बनने वाली चिचवानिया से अम्बी मार्ग का, 1.69 करोड़ की लागत से सेंधवा में बनने वाले पार्क एवं राजराजेश्वर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का, 1.319 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोकराटा का, 6.7483 करोड़ की लागत से बनने वाली 30 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय भवन बड़वानी का, 6.8915 करोड़ की लागत से 6.29 किलामीटर के बनने वाले रामकेाला से चाचरिया मार्ग का, 8.0661 करोड़ की लागत से 7.20 किलोमीटर के बनने वाले आमझिरी से सिवन्या मार्ग का, 46.2003 करोड़ की लागत से बनने वाले 21 किलोमीटर के राजपुर से दवाना मार्ग का, 6.135 करोड़ की लागत से बनने वाले पिपरकुण्ड से शिवनी मार्ग का, 7 करोड़ की लागत से सेंधवा में बनने वाले अम्बेडकर कालोनी से बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल तक सीसी रोड़ डिवाइडर एवं सेंटर लाइटिंग के कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
इन 19 कार्याे का करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सेंधवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 3.1 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती में 10 कक्षों का निर्माण कार्य का, 3.32 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौकी का, 3.8829 करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पलसूद का, 3.8581 करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास पाटी का, 3.527 करोड़ की लागत से निर्मित स्पोर्टस काम्पलेक्अस हाउसिंग फार आल यूनिट 1 एवं 2 का, 1.24 करोड़ की लागत से निर्मित टप्पा कार्यालय भवन पलसूद का, 1.24 करोड़ की लागत से निर्मित टप्पा कार्यालय भवन खेतिया का, 1.31 करोड़ की लागत से निर्मित एसडीएम कार्यालय भवन पानसेमल का, 4.125 करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास अंजड़ का, 1.685 करोड़ की लागत से निर्मित सिविल अस्पताल सेंधवा के पीआईसीयू वार्ड का निर्माण का, 1.8471 करोड़ की लागत से निर्मित ग्राम मण्डवाड़ा में 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, 2.529 करोड़ की लागत से निर्मित ग्राम ब्राम्हणगांव में 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन का, 3.0194 करोड़ की लागत से निर्मित ग्राम मटियामेल में मेल्या बैराज का, 2.91 करोड़ की लागत से निर्मित मेहतगांव बैराज का, 3.179 करोड़ की लागत से निर्मित ग्राम खुटवाड़ी में सनफदेव बैराज का, 4.32 करोड़ की लागत से निर्मित एबी चौतरिया से लिंबई मार्ग का, 3.43 करोड़ की लागत से निर्मित बांदरकच्छ से बघाड़ी मार्ग का, 2.58 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केवी उपकेन्द्र अजगरिया का, 7.36 करोड़ की लागत से निर्मित जूनाझीरा से अतरसंभा मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को दोपहर 1.15 बजे सेंधवा आकर कृषि उपज मण्डी सेंधवा में आयोजित कार्यक्रम में जिले की निवाली एवं सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना सहित अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव सेंधवा से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।