खरगोनधारमुख्य खबरे

खरगोन-धार। समाज के हर घर तक पहुँचे सहकारिता का लाभ – विधायक बालकृष्ण पाटीदार

ग्राहक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, खरगोन शहर की ऐतिहासिक दो पहिया वाहन रैली निकाली गई

खरगोन-धार। आशीष यादव। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रदेश ही नही अपीतु देश के भी चुनिन्दा बैंको में से एक है। बैंक का व्यवसाय प्रदेश में कुछ संभागों की समस्त बैंको के व्यवसाय से अधिक है। इसका श्रेय जिले के कृषकों, बैंक अंषधारियों तथा बैंक ग्राहकों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों को जाता है। उक्ताषय के विचार बालकृष्ण पाटीदार विधायक खरगोन के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन के द्वारा श्ग्राहक जागरूकता अभियान के खरगोन जिले में शुभारंभ अवसर पर अनाज मंडी खरगोन में आयोजित भव्य एवं गरिमामय सम्मेलन में व्यक्त किये गये, उन्होेनें आगे यह भी कहॉ कि जिले का कृषक सिचाई सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता के कारण वर्ष में तीन-तीन फसलं ले रहा है तथा न सिर्फ कपास जैसी वाणिज्यिक फसले अपितु औषधि फसलों के उत्पादन की ओर अग्रसर हो रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए बैंक को अपनी ऋण योजनाओं में आवष्यक बदलाव करना चाहीए। विधायक द्वारा बैंक की सर्वाधिक ब्याज देने वाली अमानत योजनाओं का जिक्र कर आमजन को उनमें पैसा लगाने की सलाह दी गई। विधायक पाटीदार के द्वारा सहकारी बैंक खरगोन के श्ग्राहक जागरूकता रथ श् को हरी झंडी बता कर रवाना किया गया। तथा बैंक प्रबंधन से अपेक्षा की गई की रथ प्राथमिकता से जिले के दुरूस्थ ग्रामों में पहले जाना चाहिए ताकि अंतिम छोर पर निवासरत कृषक व आमजन बैंक एवं संस्थाओं से जुडे़ तथा शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप जोषी पूर्व संचालक बैंक के द्वारा अपने बैंक के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों को बताते हुए कहॉ कि जिले के कृषकों एवं जनप्रतिनिधियोें में आपसी सामंजस्यता का ही परिणाम है, कि बैंक को प्रदेष स्तर पर अग्रणी होने का गौरव प्राप्त है। इस परम्परा को आगे भी बनाया रखें जाने की सलाह दी गई है।
कार्यक्रम को अपने स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में प्रकाष डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की अनेक ऋण योजनाएं एवं अमानत योजनाऐं है, जो अन्य बैंको की तुलना में आकर्षक है किन्तु उनका व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण उनका अपेक्षित लाभ किसानों एवं ग्राहकों के द्वारा नहीं लिया जा पाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रबंध संचलाक के द्वारा अवगत कराया गया, कि बैंक के द्वारा अभियान अंतर्गत अमानतों की ब्याज दर 8.60 प्रतिषत दिया जाना तय किया गया है, जो अन्य बैंको से सर्वाधिक है, आमजन तथा अमानतदारों से उसका लाभ लिये जाने की अपील की गई है।

कार्यक्रम में बैंक शाखाओं में अमानत वृद्धि एवं मध्यकालीन कृषि ऋण वितरण के क्षेत्र में उत्कृष कार्य करने हेतु तीन-तीन शाखा प्रबंधको को प्रषस्ति पत्र भी दिये गये। इसके पष्चात बैंक का जागरूकता रथ 200 से अधिक दो पहिया वाहनों के साथ शहर में अनाज मंडी से प्रारंभ होकर पोस्ट आफिस चौराहा, तालाब चौक, औरंगपुरा, नयापुल, बावडीबस स्टेण्ड, राधा वल्लभ मार्केट, जवाहर मार्ग, टीआईटी. काम्पलेक्स, बैंक मुख्यालय होते हुए लगभग 05 किलो मीटर से अधिक का सफर कर दो घंटे से अधिक समय अनाज मंडी में रैली का समापन हुआ। ज्ञातव्य हो कि ग्राहक जागरूकता रैली खरगोन शहर में की एतिहासिक रैली थी, जिसकों नागरिकों के द्वारा सराहा गया तथा इस हेतु बैंक प्रबंधन के द्वारा उनका तथा जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषक, ग्राहक एवं जगदीश पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भोलु कर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष, भगवानसिंह सोलंकी, राजेन्द्र परसाई, मोहन जायसवाल, संतोष पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, विजेन्द्र पाटील जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, गणेष यादव संभागीय शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक इंदौर, राजकुमार गंगेले ओएसडी अपेक्स बैंक भोपाल, बैंक प्रबंधक अनिल कानुनगों, राजेन्द्र आचार्य, संध्या रोकडे,सहित ओम प्रकाष रघुवंषी, ललित भावसार, सुरेश यादव, तुकेश, पुनित तारे, विनोद पाटीदार सहित बैंक के समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं संस्था प्रबंधक उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!