बड़वानी। पुलिस अधीक्षक ने शासकीय कन्या महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद केरियर सेल में बालिकाओ को जागरूक कर साइबर व सृजन अभियान की दी जानकारी
..
’साइबर अपराधों को रोकने बालिकाओ के विशेष अभियान सृजन’मे पुलिस दीदी को बताया अपना हितैषी
बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने छात्राओ को बड़वानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सृजन अभियान हम होगे कामयाब साइबर जागरूकता, यातायात जागरूकता अभियान आदि के बारे में विस्तार से बताया।
पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग कर अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य तय करने एवं अथक परिश्रम से उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा साथ ही पढ़ाई के साथ साथ जिस विधा में रुचि रखते हैं उन्हें भी जारी रखे बेहतर करे ।
डिजिटल अरेस्ट की जानकारी- जिला साइबर एक्सपर्ट रितेश खत्री के द्वारा डिजिटल अरेस्ट के संबंध में रोचक जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। तथा बताया कि हमें समझदारी से काम लेकर निडर होकर सोशल मीडिया का सोच समझकर उपयोग करना चाहिए।
इसी तारतम्य में डी एस पी महिला सुरक्षा महेश सुनैया के मार्गदर्शन में पिछडी बस्तियो की बालिकाओ/ शासकीय/अशासकीय होस्टल में सतत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी अनुक्रम में चूकिं बड़वानी ग्रामीण आबादी वाला जिला है। यहा पर यदि बालिकाओं को माता-पिता पढ़ने नहीं भेज रहे हैं या किसी कारणवश उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है तो उन्हें विद्यालय में शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम भी सृजन अभियान के द्वारा किया जाएगा। उनके माता-पिता से संपर्क कर उन्हें प्रेरित किया जाएगा।ताकी वे बालिकाओ को पढाकर स्वालम्बी बनावे।स्वामी विवेकानंद केरियर सेल के प्रभारी श्रीमति कविता भदौरिया ने भी जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में महिला सेल डीएसपी श्री महेश सुनैया, श्री जितेन्द्र भास्कर डीएसपी आजाक थाना, कोतवाली थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह, ऊर्जा महिला डेस्क प्रभारी श्रीमती ललिता चौहान ,काउंसलर अनीता चोयल, एएसआय रेखा यादव, सायबर टीम अरूण, प्रभारी, प्राचार्य श्री एन एल गुप्ता, शैक्षणिक स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमति प्रियंका देवड़ा के द्वारा किया गया।