मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत लाभान्वित बालिका को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु समग्र ई-केव्हायसी बैंक खाते आधार लिंक एवं डीबीटी कराना अनिवार्य होगा
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना बालिका जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाक 01-04-2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई । योजना अन्तर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय 1,43,000 रुपये का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है । बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर. 2000रू, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर 4000रू, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर 6000रू तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6000रू एवं कालेज मे प्रवेश पर प्रथम वर्ष में 12500रू एवं अंतिम वर्ष में 12500रू राशी प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है।
संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन राशि का भुगतान यूनिपे के माध्यम से किया जाना है। यूनिपे से भुगतान के लिए जिले की समस्त लाड़ली बालिकाओं को स्कूल शिक्षा पोर्टल पर डेटा अपडेटशन समग्र पोर्टल पर बालिका हितग्राही की जानकारी अपडेट जिसमें समग्र ई-केव्हायसी एवं डीबीटी हेतु योजना की हितग्राही बालिका को बैंक खाते आधार से लिंक कराया जाना अनिवार्य है। जिले की समस्त लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं शीघ्र ही समग्र ई-केव्हायसी एवं डीबीटी हेतु समस्त उनके बैंक खाते आधार से लिंक करवाये जिससे उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सकें।