बड़वानी; संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इन्दौर संभाग की सहायक संचालक ने ली प्राचार्यो की समीक्षा बैठक
बड़वानी; अपर संचालक, लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल के निर्देश के पालन में बड़वानी जिले के समस्त प्राचार्यों की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया ।जिसमें संयुक्त संचालक कार्यालय लोक शिक्षण इन्दौर से पधारी सहायक संचालक श्रीमती किरण बाला चौहान एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान के द्वारा प्राचार्यों से बोर्ड परीक्षा 2025 में परिणाम में वृद्धि, करने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विगत परीक्षा परिणाम व वर्तमान त्रैमासिक, छःमाही परीक्षा परीणाम की तुलनात्मक समिक्षा भी की गई। अपार आई डी. तथा प्रधान मंत्री जी द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों के रजिस्ट्रेशन हेतु राज्य स्तर से दिए गए 65000 के टारगेट को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया गया ।