पानसेमल; सृजन अभियान के तहत पानसेमल पुलिस द्वारा खानसारी मोहल्ला में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पानसेमल। महिला एवं बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देशित सामुदायिक सुरक्षा अभियान सृजन के तहत जिले में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा, एवं डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना पानसेमल पुलिस द्वारा खानसारी मोहल्ला, पानसेमल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री मंशाराम वगेन और उनकी टीम द्वारा बच्चों और महिलाओं को निम्नलिखित विषयों पर जागरूक किया गया। बालक-बालिकाओं को शिक्षा के महत्व और विभिन्न क्षेत्रों में करियर निर्माण के अवसरों पर मार्गदर्शन।
पुलिस टीम से सउनि अमरसिंह मंडलोई प्रआर 538 रूपसिंह मंडलोई मप्रआर 08 अनिता मंडलोई आर 580 अमर डावर आर 472 बहादुर चौहान उपस्थित रहे